<p type="text-align: justify;"><robust>Dhokha: Spherical D Nook Field Workplace Assortment: </robust>आर माधवन और खुशाली कुमार स्टारर धोखा- राउंड द कॉर्नर को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. धोखा एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें माधवन और खुशाली के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार नजर आ रहे हैं. </p>
<p type="text-align: justify;">फिल्म को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रिलीज किया गया और इस दिन इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्में थी. पहली थी सनी देओल स्टारर चुप और दूसरी थी बीते दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए रणबीर आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र. हालांकि दो बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे कॉम्पिटीशन के बावजूद फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. </p>
<p type="text-align: justify;">अन्य फिल्मों के साथ इस फिल्म को भी नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिला है. दरअसल, नेशनल सिनेमा डे के दिन फिल्म के टिकट की कीमत 75 रुपए रखी जाती है और ऐसे में टिकट के कम दाम होने के चलते दर्शक इस दिन ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आता है. </p>
<p type="text-align: justify;"><robust>कैसी है फिल्म </robust></p>
<p type="text-align: justify;">फिल्म में एक डायलॉग है पति ज्यादा पागल है या पत्नी लेकिन फिल्म देखते हुए आपको लगता है कि सिर्फ पति और पत्नी ही नहीं सारे किरदार ही पागल हैं और गजब के धोखेबाज हैं. पति ने पत्नी को धोखा दिया या पत्नी ने पति को आतंकवादी ने पुलिसवाले को धोखा दिया या पुलिसवाले ने सिस्टम को और किसका किससे क्या कनेक्शन है. ये फिल्म आपके दिमाग को हिला डालती है और एंड में आपको लगता है कि इस बार हमारे साथ टिकट के पैसे खर्च करके धोखा नहीं हुआ… <a href="https://www.abplive.com/movie-review/leisure/movie-review-dhokha-round-d-corner-movie-review-in-hindi-r-madhavan-aparshakti-khurana-khushali-kumar-2222154"><robust>क्लिक</robust></a> कर पढ़ें फिल्म का फुल रिव्यू…</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>यह भी पढ़ें</robust></p>
<p type="text-align: justify;"><robust><a href="https://www.abplive.com/leisure/bollywood/chup-box-office-collection-day-1-r-balki-thriller-performs-better-then-others-2223006">Chup Field Workplace Assortment: सनी देओल और दुलकर सलमान की ‘चुप’ को मिली शानदार ओपनिंग, जानें कमाई</a></robust></p>
<p type="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/leisure/bollywood/brahmastra-box-office-collection-day-15-alia-bhatt-ranbir-kapoor-film-crosses-rs-230-crore-mark-2222973"><robust>Brahmastra Field Workplace Assortment: तीसरे शुक्रवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला आलिया-रणबीर का ‘ब्रह्मास्त्र'</robust></a></p>
Supply hyperlink
