हाइलाइट्स
नोकिया 5710 XpressAudio 4G में बिल्ट इन MP3 प्लेयर, डेडिकेटेड म्यूज़िक कंट्रोल फीचर मिलता है.
नोकिया 5710 XpressAudio 4G में डिस्प्ले के नीचे एक क्लासिक टी9 कीबोर्ड भी है
कैमरे के तौर पर इसके रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल कैमरा है.
HMD ग्लोबल के नोकिया ने भारत मे एक नया फीचर फोन नोकिया 5710 XpressAudio 4G लॉन्च कर दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें बिल्ट-इन वायरलेस ईयरबड मिलता है, जो कि स्लीक स्लाइडर के साथ आता है. इतना ही नहीं इसमें वायरलेस FM रेडियो, बिल्ट इन MP3 प्लेयर, डेडिकेटेड म्यूज़िक कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने अपने इस फीचर फोन की कीमत सिर्फ 4,999 रुपये रखी है, और इसकी पहली सेल 19 सितंबर को है, और ग्राहक इसे नोकिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे.
नोकिया 5710 XpressAudio 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है. फोन में स्क्रीन के बाईं और दाईं तरफ म्यूजिक कंट्रोल के लिए बटन हैं.
मिलेगी दमदार बैटरी
बैटरी के तौर पर इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है, जिसे निकाला जा सकता है. दावा किया गया है कि ये स्टैंडबाय पर एक हफ्ते तक चल सकती है. वायरलेस ईयरबड्स के होने से साफ हो जाता है कि इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है. नोकिया 5710 XpressAudio 4G को तीन कलर ऑप्शंस रेड, व्हाइट, रेड एंड ब्लैक में आता है.
इसमें डिस्प्ले के नीचे एक क्लासिक टी9 कीबोर्ड भी है और कैमरे के तौर पर इसके रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- काम की बात! कोई और भी तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp Messages? ऐसे जान सकते हैं आप)
प्लेबैक को आसान बनाने के लिए नोकिया 5710 XpressAudio 4G में डे़डिकेटेड म्यूजिक बटन भी दिया गया है. इस फोन में इन-बिल्ट MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो भी मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nokia, Tech information
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 11:52 IST