नई दिल्ली:
Redmi Launched Three New Smartphone Redmi A1, Redmi 11 Prime, Redmi 11 Prime 5G: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रेडमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा पेश किया है. अपने ग्राहकों के दिलों में राज करते हुए कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए हैं. सबसे खास बात कंपनी ने 7000 रुपये से भी कम कीमत में एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है. दरअसल कंपनी ने आज ही तीन नए स्मार्टफोन Redmi A1, Redmi 11 Prime, Redmi 11 Prime 5G लॉन्च किए हैं.
सबसे किफायती स्मार्टफोन Redmi A1 को पेश किया गया है. जिसकी कीमत मात्र 6,499 रुपये रखी गई है. यही नहीं कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन भी मात्र 13,999 रुपये में पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को एक 4जी स्मार्टफोन Redmi 11 Prime का भी विकल्प दिया है.
सबकी पॉकेट में आसानी से फिट होगा स्मार्टफोन
कंपनी ने Redmi A1 को 2GB RAM+32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. यही नहीं ग्राहक स्मार्टफोन में वीडियो का मजा फुल एजडी स्क्रीन के साथ ले सकेंगे. स्मार्टफोन को यूजर्स तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक (basic black), लाइट ग्रीन (mild inexperienced) और लाइट ब्लू (mild blu) के साथ खरीद सकेंगे.
Here is a recap of the #DiwaliWithMi particular launch occasion.
Presenting:
🤩#Redmi11Prime5G
🤩#Redmi11Prime
and the all-new #RedmiA1.🤩Which smartphone are you most enthusiastic about?
Remark utilizing #5GAllRounder, #PrimeTimeAllRounder #LifeBanaoA1. pic.twitter.com/NnyqTKTGri
— Redmi India (@RedmiIndia) September 6, 2022
4जी स्मार्टफोन का ऑप्शन भी आपके पास
कंपनी ने Redmi 11 Prime को मीडियाटेक हेलिओ जी99 प्रोसेसर (Mediatek Helio G99 processor) के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन के 4GB RAM+64GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ेंः ASUS का नया गेमिंग लैपटोप भारत में लॉन्च, इतनी कीमत पर हो रहा पेश
रेडमी 5जी स्मार्टफोन जीतेगा आपका दिल
रेडमी में नए 5जी स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G को दो वैरिएंट में पेश किया है. 4GB +64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये कीमत रखी गई है जबकि 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.