काफी समय से भारत में Spotify को लॉन्च करने की खबरें आ रही थी। बता दें, Spotify एक पॉप्युलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि इस प्लेटफॉर्म को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस महीने की शुरुआत में स्वीडिश कंपनी Spotify ने T-Sequence से साझेदारी की थी, जो भारत की बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक है।

इस साझेदारी के बाद Spotify को T-Sequence की म्यूजिक कैटलॉग का एक्सेस मिल जाएगा। इन दोनों की पार्टनरशिप का इस्तेमाल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूजर्स कर सकेंगे। बता दें, T-Sequence का म्यूजिक कैटलॉग में 160,000 गानों का कलेक्शन है।
Selection द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि Spotify भारत में अपने इस पॉप्युलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप को 31 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने पहले ही मुंबई में अपना ऑफिस खोल लिया है जिसमें करीब 300 लोगों को हायर भी कर लिया गया है।
इंडस्ट्री सोर्स का कहना है कि कंपनी सोनी, Common और Warner के साथ भी साझेदारी करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस ऐप को शुरुआत में सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स Spotify पर यूजर्स हिंदी और इंग्लिश के अलावा Punjabi, Tamil, Telugu, Malayalam और Bengali भाषाओं में भी गाने सुन सकेंगे। बता दें, Spotify प्लेटफॉर्म की सीधी टक्कर Gaana, Saavn और Apple Music जैसे जानें मानें ऐप्स से होगी।
Greatest Mobiles in India
English abstract
The information of launching Spotify in India was coming. Please inform, Spotify is a well-liked music streaming platform. Though this platform has not but been launched in India. Earlier this month, Swedish firm Spotify had partnered with T-Sequence, which is one in every of India’s largest music firms.
Story first revealed: Friday, January 18, 2019, 11:36 [IST]