पोको M5 भारत में लॉन्च हो गया है, और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी है. इस फोन की सबसे खास बात इसका FHD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कमरा और 5000mAh की बैटरी है. पोको के इस नए फोन को भारत में 3 कलर ऑप्शन-पोको येलो, आईसी ब्लू और पावर ब्लैक में पेश किया गया है. ये फोन स्टोरेज वेरिएंट 4जीबी और 6जीबी रैम के साथ आता है. इसके 4जीबी,64जीबी मॉडल की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है, वहीं फोन के 6जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज की कीमच 14,499 रुपये है.
